पश्चिम बंगाल

बीएसएफ ने छात्रों के बीच जलाया शिक्षा का अलख।

बंगाल/ मुर्शिदाबाद:-सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की पहल पर भारत सरकार के तहत सामाजिक कार्यक्रम पंचग्रामआईएसए उच्च विद्यालय, समसेरगंज,मुर्शिदाबाद में आयोजित किया गया।
बीएसएफ की 115 बटालियन ने सीमावर्ती क्षेत्रों के वंचित छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पसापासी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार के लिए किताबें,बैग,जूते और स्पोर्ट्स डस्ट फुटबॉल वॉलीबॉल सहित विभिन्न सामग्री प्रदान की है।
दो गुटों में बंटे छात्रों द्वारा खोको गेम पास कर देशभक्ति नृत्य व गीतों के साथ बीएसएफ का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।  115 बीएसएफ के अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीएसएफ नंबर 115 बटालियन की ओर से अधिक से अधिक सीमावर्ती छात्रों को बीएसएफ में शामिल होने के लिए हर तरह का सहयोग दिया जाएगा.
बीएसएफ के उपायुक्त मौजूद रहे
कमांडेंट 115 बटालियन जीएस राथर, निमितिता बीओपी इंचार्ज सौरई सिंह,अब्दुल साजिद मोमिन सहित पंचग्राम आईएसए हाई स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.महबूब ईशा, गुलाम कादर व अन्य शामिल हैं.
संवाददाता पिंटू

Delhi Crime News


20221118_054610
20240815_162634

Related Articles

Back to top button