दो बच्चे अचानक 6 दिन पूर्व गायब
पश्चिम बंगाल/मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का थाना अंतर्गत उत्तर महादेव नगर के दो बच्चे अचानक 6 दिन पूर्व गायब हो गए दोनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के परिवार वाले फरक्का थाने में इसकी एफ आई आर दर्ज करवा चुका है बच्चों के परिजनों ने बताया राहित शेख जो नौ वर्ष का है तो दूसरा बच्चा रहीम सेख 5 वर्ष का है वही फरक्का थाना प्रभारी आईसी देवव्रत चक्रवर्ती इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच टीम बनाकर लापता बच्चों को खोजने का लगातार प्रयास कर रहे हैं इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया कि ईन दो बच्चों को ढूंढ कर लाने वालों को प्रशासन की ओर से इनाम की घोषणा भी की गई है न्यू फरक्का थाना प्रभारी आईसी देवव्रत चक्रवर्ती ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए सभी से यह अपील की है कि किसी को भी इस बच्चे के प्रति कोई सूचना मिले तो इस नंबर पर सूचना दे उनका नंबर है 9147888370
संवाददाता कमाल हुसैन