झारखण्डराजनीति

पाकुड़ विधानसभा के बरहरवा प्रखंड में पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों का किया आभार व्यक्त।

झारखण्ड/साहिबगंज:- विधायक निसात आलम ने पाकुड़ विधानसभा के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत कालू एवं मिर्जापुर पंचायत के अन्तर्गत सिरासीन,ईटबागान,साहेबडांगा,शुक्रवासनी मिर्जापुर,लालमाटी ग्राम का दौरा कर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और कहा की पाकुड़ विधानसभा से चुनाव में हमे प्रचंड वोट से जीत दिलाने में आपकी बहुत बड़ी भागीदारी है यहां तक कि आपने झारखण्ड में सबसे ज्यादा वोटो से जीता कर इतिहास रचने का काम किया है। जिसके लिए हम आपको तहे दिल से धन्यवाद करते है और आपने जो प्यार,स्नेह,समर्थन,विश्वास जताने का काम किया है उसके लिए मैं आपके सुख दुःख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगी।

उसके बाद उन्होंने ग्रामीणों का जाना हाल और कहा कि कोई भी दिक्कत या परेशानी हो तो आप जरूर हमें बताएं मैं उसका निदान करने का पूरी प्रयास करूंगी। आपने हमें जिस उद्देश्य से मुझे जिताया है उसे उद्देश्य को मैं पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगी।

मौके पर जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान,बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास,नाबिद अंजुम,आनारूल खान,इंतियाज शेख, शमशेर अली खान,कमलुदीन शेख,अब्दुल करीम,प्रदीप साहा,सोहेब अख्तर,वसीम अकरम,मोताजुल, कमाल शेख,आलमगिर,फिरोज सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता बरहरवा

Delhi Crime News


20221118_054610

Related Articles

Back to top button