मोहर्रम की तैयारी के दौरान एक नाबालिग की मौत।
बंगाल/मुर्शिदाबाद:- मुहर्रम की तैयारी के दौरान तलवारबाजी के क्रम में एक नाबालिक युवक की मौत हो गई घटना मुर्शिदाबाद के सुती पारा पुलिस स्टेशन के जगताई ग्राम पंचायत के अधिकारीपारा इलाके में मंगलवार दोपहर को हुई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत नाबालिग का नाम असिकुल शेख (13) है. जो समसेरगंज थाने के निमितिता ग्राम पंचायत के दुर्गापुर गांव का रहने वाला है घटना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा. नाबालिग के शव को बरामद कर जंगीपुर अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक,मंगलवार दोपहर मुर्शिदाबाद के सुती पारा पंचायत के अधिकारीपारा इलाके में मुहर्रम की तैयारी के दौरान
तलवारबाजी की तैयारी चल रही थी. इस दौरान गंगा तट क्षेत्र में चल रही तैयारी को देखनी है कई लोग गए थे इसी दौरान नाबालिग असिकुल शेख भी मुहर्रम की तैयारी देखने गया था. उस समय, स्थानीय युवाओं द्वारा तलवारबाजी का खेल दिखाया जा रहा था जिसकी चपेट में आने से नाबालिक बालक बुरी तरह घायल हो गया इस दौरान अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते हैं इलाके में खुशी की जगह मातम का माहौल छा गया।
संवाददाता कमाल हुसैन