छठ पूजा को लेकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा सभी गंगा घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर कराई जा रही है।
झारखण्ड/साहिबगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त हेमंत सती ने पदाधिकारियों के साथ स्पीड बोट के माध्यम से सभी गंगा घाटों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने कहा कि आगामी 7 एवं 8 नवंबर को छठ महापर्व निर्धारित है, छठ पूजा आरंभ होने के प्रथम दिन यानी कद्दू भात के एक दिन से ही श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान का सिलसिला आरंभ हो जाता है।
इस परिपेक्ष्य उपायुक्त के द्वारा शकुंतला घाट,बिजली घाट,ओझा टोली घाट,जनता घाट,छठ घाट,एवं चानन घाट का निरीक्षण किया गया।
इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा सभी गंगा घाटों पर सफाई एवं मिट्टी हटाने तथा बैराकेटिंग लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने सभी घाटों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। छठ पूजा के अवसर पर सभी घाटों पर रोशनी की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा खतरनाक गंगा घाटों को भी चिन्हित करने तथा गंगा के उचित जल स्तर के बीच श्रद्धालुओं को रहने के लिए बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया गया है। बड़े नावों, गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
छठ व्रतियों एवं अन्य श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त अस्थाई चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। श्रद्धालुओं को सभी समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत,अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह उपस्थित थे।
संवाददाता जहांगीर आलम