झारखण्डराजनीति

झारखण्ड के पाकुड़ से प्रत्याशियों का नामांकन दर्ज।

झारखण्ड/झारखण्ड के पाकुड़ विधानसभा में 21 राजनीतिक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया। इस दौरान दो प्रत्याशि जिसमें झारखण्ड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा के विकास गोड और एक निर्दलीय प्रत्याशी अल्फ्रेड अल्बर्ट सोरेन को छोड़कर बाकी सभी 19 प्रत्याशियों का नामांकन दर्ज कर लिया गया। जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी की ओर से निषाद आलम समाजवादी पार्टी की ओर से अखिल अख्तर आपकी विकास पार्टी की ओर से मोहम्मद अशरफ अली लोकहीत अधिकार पार्टी की ओर से दीबेनदु कुमार मंडल अखिल भारतीय हिंदू महासभा पार्टी से प्रदीप कुमार रजक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी से हंजला शेख एआई एम आई एम से हाजी मोहम्मद तनवीर सोशलिस्ट यूनिट सेंटर आफ़ इंडिया पार्टी से संजय कालिंदी नवयुवक प्रगतिशील मोर्चा से उमर अंसारी आजशु से अजहर इस्लाम और सीपीएम से सेख सैफुद्दीन ने अपना नामांकन दर्ज किया। वहीं निर्दलीय से मनोज रजवार,अनंत तूरी,मोहम्मद हनीफ, अशरफुल शेख,शंभू नंदन कुमार और मुकेश शुक्ला शामिल है।
संवाददाता मुन्ना राजा व संजय गुप्ता

Delhi Crime News


20221118_054610
20240815_162634

Related Articles

Back to top button