अपराधझारखण्ड

बुलबुल देवी पति रमेश चौधरी पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

झारखण्ड/साहिबगंज जीर्वाबारी थाना क्षेत्र के लोहंडा निवासी बुलबुल देवी पति रमेश चौधरी पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही बुलबुल देवी ने बताया कि 24 10 2024 को सुबह 8:00 बजे एवं 27 10.2024 को रात्रि 10:00 बजे राजेश रविदास पिता स्वर्गीय सहदेव रविदास अमित रविदास पिता राजेंद्र रविदास घर समला पुर खेसारी सिंह पिता राजकुमार सिंह ,गुंडा सिंह पिता पप्पू सिंह एवं सूरज मंडल पिता मोती मंडल रात्रि 10 बजे हथियार से लैश होकर मेरे घर का दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गया हम और मेरे दो बेटी कोमल कुमारी एवं ममता कुमारी मेरे मां जो खाना खा रही थी अचानक आ कर हमलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया और घर का सारा सामान तोड़ फोड़ करने लगा और मेरे बक्से का ताला तोड़ कर ₹20000/ रुपए गहना जेवर दो मोबाइल टच स्क्रीन जबरन छिन लिया लगभग 120,000 रुपए का लूटपाट किया है और जब हम और मेरी दोनों बेटी ने विरोध किया तो मेरी दोनों बेटी का गलत नियत से कपड़ा फाड़ दिया और जमीन पर पटक कर गलत नियत से बलात्कार करने का कोशिश करने लगा जब हम शोर शराबा करने लगे तो आसपास के पड़ोस के लोग आते देखा तो कहा कि घर खाली कर भाग जाओ नहीं तो सभी परिवार को जान से मार देंगे। इस बात को लेकर 24 /10/ 2024 एवं 26/ 10/ 2024 को जीरो वाली थाना में आवेदन विधि लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ हम लोग के साथ कोई बड़ी ओपेरा घटना घट सकती है जिससे काफी डरे हुए हैं।
संवाददाता जहांगीर आलम

Delhi Crime News


20221118_054610
20240815_162634

Related Articles

Back to top button