झारखण्ड/धनबाद-भूली की विवाहिता सना प्रवीन ने अपने ही ननद जोया नाज उर्फ़ रोजी,कशिश नाज उर्फ़ रुकसार,रोशन नाज
कशिश नाज के आशिक रोहित और सास गुलशन आरा के खिलाफ उपायुक्त,एसएसपी,एसपी समेत भूली और बरवाअड्डा थाना में शादी तोड़वाने का षड्यंत्र रचने की शिकायत की है। सना प्रवीन ने बताया कि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने के लिए बाध्य होगी।
लिखित शिकायत में सना प्रवीन ने उल्लेख किया है कि 12 अक्टूबर 2022 को भूली थाना क्षेत्र के आफताब आलम उर्फ़ पप्पू के साथ मुस्लिम रीति रिवाज़ से सम्पन्न हुई थी.शादी में मां ने कर्ज लेकर वर पक्ष को 8 लाख रु दहेज भी दिया। शादी के बाद पुनः पति द्वारा पैसे मांगे जाने पर मां ने कर्ज लेकर 60 हजार रु दिये। इसके बाद भी तीनों ननद और सास मिलकर ससुराल से निकालने के मकसद से लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा।
सना प्रवीन ने शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि पति आफताब शादीशुदा होते हुए भी घरवालों को अंधकार में रखकर मुझसे शादी रचाई। अब आलम यह है कि उपरोक्त सभी लोगों ने मिलकर मुझे घर से निकाल बाहर किया है।
सना ने शिकायत में यह भी उल्लेख की है कि ननद जोया और रुकसार गैर धर्म के लड़कों के साथ उठना बैठना घूमना फिरणोर नाजायज रिश्ता रखा करती थी इसका विरोध करने पर पति और सास के द्वारा उलटे धमकी मिलने लगा। ननद जोया तीन बच्चों की मां है। उसके इसी करतूतों की वजह से उसके पति के साथ कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। वही कशिश नाज का आशिक बरवाअड्डा निवासी रोहित के साथ कशिश का विवाद चल रहा है।दोनों के बीच का विवाद अखबारों में भी आ चूका है।
सना ने अपनी सास गुलशन आरा पर भी एक व्यक्ति के साथ मिलकर हमको जान से मरवाने की कोशिश भी की
सना प्रवीन ने उपायुक्त से इंसाफ की गुहार लगाई है। सना का कहना है कि ससुराल से निकाले जाने के बाद से विगत एक वर्षो से वह अपनी मां के साथ मायके में ही रह रही है। माँ का कोई आर्थिक स्रोत नहीं होने से मां बेटी तंगहाली में जीने को विवश हैं और अब अगर इंसाफ नहीं मिला तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष वह आत्मदाह के लिए बाध्य होगी।
धनबाद से मिलन पाठक की रिपोर्ट