अपराधझारखण्ड

प्रशासन की सक्रियता से टला बड़ा अपराधिक षड्यंत्र।

झारखण्ड/साहिबगंज:- पुलिस अधीक्षक साहिबगंज किशोर तिर्की द्वारा आयोजित किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस जिस मे दिनांक 11/10/24 को अपराधियों की धर पकड़ एवं निशान देही के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय
दिनांक 11.10.2024 समय 22:30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट के सफेद
रंग के अपाची से जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत साक्षरता चौक के आस पास किसी अपराधिक घटुना को
अंजाम देने के फिराक में हथियार लेकर चानन मदनशाही की ओर घुम रहा है। उक्त सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक 51,महादेव,के द्वारा पु•अ•नि• पंकज दुबे,थाना प्रभारी जिरवाबाडी के नेतृत्व मे छापामारी दल का गठन किया। गठित टीम के द्वारा छापामारी कर नाम 1.रंजीत प्रसाद माली उम्र 21 वर्ष पिता शंकर प्रसाद माली सा० खाप खुखर काली मंदिर वर्द्धमान थाना-वर्द्धमान,जिला-वर्द्धमान पंश्चिम बंगाल जो वर्तमान में जिरवाबाड़ी स्थित साकिन सकरूगढ़ जयप्रकाश नगर,साहेबगंज अपने मामा शिवा मालाकार के यहां रहता है के जिन्स के बांये पॉकेट से 1.8 mm का दो जिन्दा गोली,दांया पॉकेट से टेक्नो पोप ब्लु रंग का एंड्रायट फोन, सफेद-काला रंग का अपाची
बिना नंबर प्लेट का मोटरसाईकिल तथा इनके निशादेही पर 2.आनन्द मंडल उम्र 34 वर्ष पिता प्रदीप मंडल सा•बड़ा जिरवाबाड़ी,चानन थाना जिरवाबाड़ी जिला साहेबगंज के घर में बिस्तर के नीचे पितल एवं लोहे का बना देशी कट्टा तथा कपड़े मे लपेटा हुआ सात जिंदा गोली बरामद कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसका जिरवाबाडी थाना कांड सं0-155/24, दि0-12.10.2024 धारा-25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की
जा रही है।
गिरफ्तारी-1.रंजीत प्रसाद माली उम्र 21 वर्ष पिता शंकर प्रसाद माली सा० खाप खुखर काली मंदिर वर्द्धमान
थाना-वर्द्धमान,जिला-वर्द्धमान पंश्चिम बंगाल जो वर्तमान में जिरवाबाड़ी स्थित साकिन सकरूगढ़ जयप्रकाश नगर,साहेबगंज ।
2.आनन्द मंडल उम्र 34 वर्ष पिता प्रदीप मंडल सा•बड़ा जिरवाबाड़ी, चानन थाना जिरवाबाड़ी
जिला साहेबगंज ।
बरामद समानः-1.1.8mm का नौ जिन्दा गोली,
2.टेक्नो पोप ब्लु रंग का एंड्रायट फोन
3.सफेद-काला रंग का अपाची मोटरसाईकिल
4.एक देशी कट्टा
छापामारी-
1.पु•अ•नि•पंकज दुबे,थाना प्रभारी जिरवाबाडी ।
2.पु•ब•नि• लव कुमार,जिरवाबाडी थाना।
3.स•अ•नि• संजय कुमार, जिरवाबाडी थाना।
4.आ•/459 श्रीपति किस्कु
5.आ•/474 महेंद्र यादव
6.महिला आरक्षी/435 बसंती कुमारी
7.आ•/218 राजेश कुमार यादव
8.चालक गृह रक्षक मनोज कुमार सभी जिरवाबाडी थाना।
संवाददाता जहांगीर आलम

Delhi Crime News


20221118_054610
20240815_162634

Related Articles

Back to top button