झारखण्ड

चुनाव के मध्य नजर सीआरपीएफ के डीआईजी ने सुरक्षा का निरीक्षण किया।

झारखण्ड/पाकुड़:-18 लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी का जायजा लेने के लिए डीआईजी सीआरपीएफ संथाल परगना सह नोडल पदाधिकारी  जयदेव केसरी ने पाकुड़ जिले  में सुरक्षा का जायजा लिया।
राजमहल लोकसभा सीट पर सातवें चरण में चुनाव होना है। बुधवार को सर्वप्रथम डीआईजी सीआरपीएफ ने डीसी पाकुड़ एवं एसपी पाकुड़ के साथ अन्य अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की। डीसी पाकुड़ एवम एसपी पाकुड़ से चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी हासिल की। चुनाव से संबंधित सीएपीएफ की कंपनियों के रुकने की व्यवस्था हेतु अभी काम बाकी है उसको जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया। साथ ही जिले में पहले उपस्थित एसएसबी कंपनी के कार्मिकों साथ बातचीत की गई जहां जवानों का उत्साह बहुत ही उच्च दर्जे का देखा गया एवं उन्हें डीआईजी सीआरपीएफ के द्वारा इसी उत्साह के साथ चुनाव को फ्री एंड फेयर तरीके से करने हेतु निर्देश दिया गया। जवानों को यह भी बताया गया की अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा। क्षेत्र के लोगो को चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने एवम चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही बताया की इस बार बूथों पर प्रशासन विशेष तैयारी कर रहा है। जिसमे गर्मी से बचाव हेतु शेड का निर्माण,पीने के पानी की व्यवस्था आदि की जा रही है।

इस मौके पर एसएसबी के तदर्थ कमांडेंट रमेश कुमार,दुतीय कमान अधिकारी,संजय प्रसाद,उप कमांडेंट एवं कंपनी के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह आदि थे।
संवाददाता पाकुड़

Delhi Crime News


20221118_054610
20231107_144112
IMG-20231110-WA0444
IMG-20240125-WA0602

Related Articles

Back to top button