खेल

पाकुड़ में प्रीमियर लीग में 16 सरकारी,प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया।

झारखण्ड/पाकुड़ शहर के बैंक कॉलोनी स्थित न्यू स्टेडियम में डब्लूबीपीडीसीएल व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में डब्लूबीपीडीसीएल प्रीमियर लीग पाकुड़ 2022-23 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त वरुण रंजन व उप विकास आयुक्त मो०शाहिद अख्तर,जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेंब्रम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस के उपाध्यक्ष वेनकट्टा नारायणा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उपायुक्त वरुण रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि आज पाकुड़ जिले में प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई है। इससे 16 सरकारी/ प्राइवेट स्कूल को लिया गया है। इसमें 16 अलग-अलग गतिविधियों का समायोजन किया गया है जो अकादमी क्षेत्र से भी आते हैं, खेलकूद से भी आते हैं, एक्स्ट्रा सर्कुलर एक्टिविटीज से भी आते हैं। इन सभी को लेकर साल में अलग-अलग कार्यक्रम स्कूलों में किए गए हैं। कुछ गतिविधियां बची हुई थी उनका समेकित रूप से अगले दो दिनों में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस साल के पाकुड़ प्रीमियम के जो विजेता स्कूल होंगे उन स्कूलों को ट्रॉफी दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस प्रीमियर लीग में अलग-अलग एक्टिविटी सलेक्ट किया है उसको लेकर सभी स्कूलों में इकोसिस्टम डेवलप कर सके। एक टैलेंट जिले में क्रिएट कर सकें ताकि उस टैलेंट को विशेष ट्रेनिंग देकर उसे और बेहतर बनाया जा सके ताकि यह बच्चे आगे बढ़कर कल राज्यस्तर एवं राष्ट्रीयस्तर पर भी पाकुड़ जिला का नाम रोशन कर सकें।
संवाददाता पाकुड़


20221118_054610
20230101_075933
20230308_113824

Related Articles

Back to top button