रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम स्थित इनडोर स्टेडियम पाकुड़ में डीएमएफटी मद से निर्मित जिम का उदघाटन।

झारखण्ड/पाकुड़ जिला स्तरीय स्टेडियम (बैंक कॉलोनी) एवं रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम स्थित इनडोर स्टेडियम पाकुड़ में डीएमएफटी मद से निर्मित जिम का उदघाटन माननीय सांसद (राजमहल लोकसभा क्षेत्र) विजय कुमार हांसदा के कर कमलों द्वारा मंगलवार को संपन्न हुआ।
माननीय सांसद विजय हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है, युवाओं को आगे आने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि जो सामान दिया गया है आप सभी इसका लाभ उठाए। इस दौरान माननीय सांसद ने सांसद निधि से तीरंदाजी के लिए एरो-बो सामग्री को दिया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तऱ,जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार,सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव,सांसद के स्वास्थ्य प्रतिनिधि-सह-हांकी पाकुड़,जिला कुश्ती संघ के सचिव प्रकाश कुमार सिंह,सांसद प्रतिनिधि खाद्य आपूर्ति विभाग उमर फारूक,अध्यक्ष पाकुड़ जिला कबड्डी संघ जवाहर सिंह,जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह एवं विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
संवाददाता पाकुड़









