अपराधझारखण्ड

बरहरवा में सड़क हादसा,एक की मौत,आधा दर्जन घायल

झारखण्ड/साहिबगंज:- बरहरवा थाना क्षेत्र के भीमपाड़ा गांव में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घटना का विवरण:-स्थान-भीमपाड़ा गांव,बरहरवा,वाहन:- स्कॉर्पियो (संख्या JH 05 AJ 0205)
कारण: तेज रफ्तार और असंतुलित होना।

मृतक: कलाम शेख (27 वर्ष),पिता सैदुल शेख,इसाकपुर,पाकुड़
घायल:- सिराजुद्दीन शेख, आशिक शेख,रोफीना बेवा,शाहिदा खातून, अब्दुल्लाह शेख,एवं सैदुल शेख

घटनाक्रम

पाकुड़ से बरहरवा आ रही स्कॉर्पियो भीमपाड़ा गांव के आइसक्रीम फैक्ट्री के समीप अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में उड़कर चार-पांच बार पलटी मारते हुए सड़क से लगभग सौ फीट दूर खेत में जा गिरी। जिससे स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।

घायलों का इलाज

ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने पर बरहरवा में एएसआई राजनाथ साव घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया गया है।
संवाददाता बरहरवा

Delhi Crime News


20221118_054610

Related Articles

Back to top button