श्रीकुंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का हुआ उदघाटन।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर और विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने संयुक्त रूप से फीता काटा।
झारखण्ड/साहिबगंज:- बरहरवा प्रखंड के श्रीकुंड में एक करोड़ 65 लाख की लागत से नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का उदघाटन गुरूवार को हुआ। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बरकत खान,रैसुल आलम,सासंद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट व नारियल फोड़ कर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि ये पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की प्रयास का नतीजा है की श्रीकुंड में एक करोड़ 65 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का मरमत निर्माण कार्य संपन्न हो पाया।
साथ ही विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक मोहतरमा निसात आलम का पूरा प्रयास है की पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और नर्स की बहाली करवाकर क्षेत्र के लोगों को सुचारु रूप से स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले।
मौके पर अब्दुल कादिर ने कहा कि श्रीकुंड में सरकारी अस्पताल के खुलने से पलास बोना हरिहरा, अंधरकोठा,जमालपुर,चाकपाड़ा, दिलालपुर,गुमानी सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ सेवा मिलेगा।
मौके पर विभागीय एक्सक्यूटिव रामाकांत,एस डीओ एजाज अहमद, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उदय चौधरी,बीपीएम दिनेश साहा, फार्मासिस्ट मो•तबारक,अब्दुल जब्बार,उप प्रमुख अब्दुल कादीर, मोरसलीम खान,कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष रणजीत टुडू,नबीद अंजुम,जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल गफूर,मुखिया काबिल,समीम,फिरोज आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता बरहरवा









