झारखण्डराजनीति

बरहरवा क्षेत्र में हो रही समस्याओ से अवगत।

झारखण्ड/साहेबगंज जिला महासचिव मिठुन कुमार मंडल एवं जिला समन्वयक सह प्रखण्ड महासचिव निताय सरकार ने पाकुड़ विधानसभा के माननीय विधायक निसात आलम से उनके रांची स्थित आवास में मिलकर बरहरवा क्षेत्र में हो रही समस्याओ से अवगत कराया जिसमे मुख्य रूप से वर्तमान में राशन कार्ड में फिंगर अपडेट किया जा रहा है अपडेट उपरांत बहुत से वृद्ध एवं विकलांग लोगों का राशन कार्ड में फिंगर अपडेट नही हो पा रहा है।

जिससे कार्डधारी लाभुकों को सही से राशन नही मिल पा रहा है डीलर भी लाभुकों को किसी प्रकार से सहयोग नही कर रही है साथ ही कई जगहों पर डीलरों एवं लाभुकों के बीच झड़प की नौबत आ जाती है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए नए विकल्प निकालने की जरूरत है।

उक्त बातों को सुनने उपरांत माननीय विधायक निसात आलम ने आश्वासन देते हुए जल्द ही समस्या से निदान के लिए नए विकल्प स्थापित करने की बात कही।
संवाददाता बरहरवा

Delhi Crime News


20221118_054610

Related Articles

Back to top button