
झारखण्ड/साहिबगंज:- 17 दिसंबर 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न डॉ• बी•आर• अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी की मांग के लिए साहेबगंज जिला अध्यक्ष बरकत खान के नेतृत्व में कांग्रेस जिला मुख्यालय के रामनगर में कार्यकर्ताओं के साथ किया विरोध प्रदर्शन।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव (संगठन) माननीय के• सी• वेणुगोपाल,सांसद के पत्र के आलोक में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के माननीय अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार दिनांक 19 दिसंबर 2024, गुरुवार को साहेबगंज जिला के रामनगर चौक पर जिला अध्यक्ष बरकत खान के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया और अमित शाह के इस्तीफे और उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की गई, अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए गया।
जिला अध्यक्ष बरकत खान ने बताया कि BJP-RSS के जीन में है आबंडेकर का अपमान….BJP नेता करते हैं दलितों से घृणा।
अमित शाह ने लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहेब को जिस तरह अपमानित किया,वो एक कुंठा और द्वेष से भरे मानसिकता वाला व्यक्ति ही कर सकता है। गृहमंत्री जैसे पद पर विराजमान व्यक्ति द्वारा संविधान निर्माता का सरेआम अपमान करना बताता है कि BJP के नेताओं में दलितों के प्रति कितनी नफरत और घृणा भरी है।
संवैधानिक पदाधिकारी की ओर से इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक हैं और हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है। डॉ• अंबेडकर समानता,न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे देश की सामाजिक सद्भावना के लिए खतरा है।
ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक की अद्वितीय विरासत का अपमान हैं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में सम्मान देते हैं।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, कमल आर्य,अश्वनी आनंद,अनारूल खान,आफताब आलम,नेहाल अख्तर, निताई सरकार,आनंत लाल भगत, मिथुन मंडल,मो•अहमद,जहांगीर शेख,अजहर शेख,दाऊद शेख,दाउद हुसैन,तैयब शेख,सैफुद्दीन शेख,कालू शेख,सारिक रब्बानी,प्रसनजीत दास, लाल मोहम्मद,तारिक अहमद, रियासत सेख,कुतुबुद्दीन शेख, कमालुद्दीन शेख,तमिज़ुद्दीन शेख, वसीम अकरम,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
संवाददाता बरहरवा









