विधानसभा चुनाव से पहले वारंटी और अपराधियों को करें गिरफ्तार: आईजी।
झारखण्ड/साहिबगंज:- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आईजी कांति कुमार बुधवार को साहिबगंज पहुंचे। यहां पुलिस लाइन में मेजर की अगुवाई में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आईजी ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शांति व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया। आईजी ने वारंटियों व अपराधियों को चुनाव से पूर्व जेल भेजने का निर्देश दिया। शराब और अवैध हथियार जब्त करने का निर्देश दिया। आईजी ने सूचना तंत्र मजबूत करने,सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाने,किसी भी थाना क्षेत्र से शराब तस्करी नहीं होने देने, दियारा क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ज़िला में एकस्ट्रा पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। अर्ध सैनिक बल पहले से मौजूद व मुस्तैद है। शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए चुनाव को लेकर फोर्स की मांग की गई है।
मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय,एसडीपीओ,सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
संवाददाता जहांगीर आलम