पोलिंग पार्टी का द्वितीय रेंडमाईजेशन सम्पन्न।
झारखण्ड/साहिबगंज:- विधानसभा आम चुनाव 2024 निष्पक्ष निर्भिक एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से 01-राजमहल सामान्य प्रेक्षक श्री सी.के प्रसन्न,02-बोरियों (अ०ज०जा०) सामान्य प्रेक्षक गौतम सिंह, 03- बरहेट (अ०ज०जा०) सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबु,एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त हेमंत सती के अध्यक्षता में सुचना एवं विज्ञान कार्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में पोलिंग पार्टी का द्वितीय रेंडमाईजेशन सम्पन्न किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त-सह- नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सतीश चंद्रा,01-राजमहल निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, 02- बोरियों (अ०ज०जा०) निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार,03 बरहेट-(अ०ज०जा०) निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनिता किस्कू एवं अन्य उपस्थित थें।
संवाददाता जहांगीर आलम