झारखण्ड/साहिबगंज:- पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत तेतुलिया चंदना श्रीरामपुर मालिन अड़ाईटीकर सातगाछी, माधोपड़ा,चापुजान,ग्रामसीर,रिसोर मेहंदीडांगा,रामनगर,कन्हाईडांगा बेलडांगा,सिरासिन,साहिबडांगा, मिर्जापुर,बरारी,लालमाटी ग्राम में पाकुड़ विधानसभा के गठबंधन कि कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान ।
कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम ने हाथ छाप पर वोट करने की जनता से की
अपील।
निसात आलम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गठबंधन सरकार के द्वारा किए गए उपलब्धियां के बारे में भी बताया,
गठबंधन सरकार के द्वारा महिलाओं को दिए गए सम्मान के बारे में भी चर्चा किये। 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन का लाभ मैया सामान्य योजना 18 से 49 वर्ष की प्रत्येक महिलाओं को प्रत्येक माह मैंया सम्मान योजना के तहत ₹ 1000 के सम्मान राशि दिया जा रहा है जो पुनः गठबंधन सरकार आने पर 1000 रुपए से बढ़ा कर 2500 रुपए किया जाएगा। साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री,बिजली माफ,2 लाख ₹ किसानों का ऋण माफ,अबुवा आवास योजना का लाभ गठबंधन सरकार के द्वारा पूरे झारखण्ड में दिया गया है।
ठीक उसी प्रकार इस चुनाव में जीत के बाद फिर से गठबंधन की सरकार पिछले योजनाओं से भी बेहतर योजनाएं आप सभी को लाभ के रूप में देगी।
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे मुझे अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर भारी मतों से विजय बनाकर गठबंधन के हाथ को मजबूत करना है ताकि फिर से गठबंधन सरकार झारखंड में बन सके।
मौके पर जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान,प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू,प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक दास,मो• नसीरुद्दीन,मो• सैफ, शमशेर खान,आफताब आलम, अनारूल खान,दाऊद शेख,नाबिद अंजुम,अब्दुल करीम,नौशाद बिस्वास, नसीरूदीन बिस्वास,जलील शेख,हिदायत खान,परमीत तिवारी, थॉमस रोबर्ट,ज़मीरुल इस्लाम,संदीप भगत,मोताजुल शेख,विकाश यादव,वसीम,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता बरहरवा