झारखण्ड/साहिबगंज:- विधानसभा चुनाव- 2024 के परिप्रेक्ष्य स्वच्छ गंगा उत्सव स्थानीय ओझा टोली घाट,साहेबगंज में रंगोली, चित्रांकन एवं स्लोगन लेखन का आयोजन स्वीप कोषांग साहिबगंज की ओर किया गया।
कार्यक्रम में जिला के विभिन्न स्कूलों , मॉडल कॉलेज राजमहल साहिबगंज के युवा कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अपने कलात्मक सृजन से चित्रांकन , रंगोली और स्लोगन लेखन से चुनाव आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक 03 बरहेट (अ०ज०जा०) मजीद खलील अहमद डाबू, व्यय प्रेक्षक आनंदी दीक्षित ने सभी बाल एवं युवा कलाकारों के कला की प्रशंसा की। साथ ही छात्राओं से अपने माता-पिता परिवार को मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया सामान्य प्रेक्षक ने गंगा किनारे डॉल्फिन एवं गंगा के बारे में विस्तार से जानकारी लिया।
गंगा घाट को स्वच्छ,प्लास्टिक, पॉलिथिन,थर्मोकोल मुक्त,डस्टबिन और गंगा जल को निर्मल के लिए अपने विचार रखें। सामान्य प्रेक्षक ने सभी को मतदाता शपथ दिलाया।
स्वच्छ एवं निष्पक्ष नैतिक मतदान के लिए सभी को प्रेरित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव,जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा,डॉ• रणजीत कुमार सिंह,अमृत प्रकाश,कलाकार, स्वीप कोषांग सभी कर्मी उपस्थित थे।
संवाददाता जहांगीर आलम