झारखण्ड

ईवीएम का विधानसभा क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन।

झारखण्ड/पाकुड़ विधानसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षकों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम का विधानसभा क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन किया गया।

01- राजमहल सामान्य प्रेक्षक सी०आर० प्रसन्ना, 02- बोरियों (अ०ज०जा०) सामान्य प्रेक्षक गौतम सिंह,03- बरहेट (अ०ज०जा०) के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद डाबू,जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त के समक्ष समाहरणालय सभागार में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न किया गया।

राजनीतिक दलों की सहमति पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के रेंडमाईजेशन की सूची तैयार की गई ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों का बूथवार चिह्नीकरण कर लिया गया है।
इससे पूर्व भी ईवीएम का रेंडमाईजेशन सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए किया गया है। जिससे राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम मशीनों को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे।
रेंडमाईजेशन के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा किसी भी पोलिंग बूथ का नंबर बताकर प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रमाणित करने के लिए रेंडमाईजेशन किया गया।
सभी विधानसभा के प्रेक्षकों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा द्वितीय रेंडमाईजेशन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया
इस अवसर पर 01-राजमहल विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार,02 बोरियो (अ०ज०जा०) निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, 03- बरहेट (अ०ज०जा०) निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत,सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी एवं अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता जहांगीर आलम

Delhi Crime News


20221118_054610
20240815_162634

Related Articles

Back to top button