
झारखण्ड/साहिबगंज:- झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत,पिल्लीपुर,सिंहअड्डा,कानुपर ,राजबंद ग्राम में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को संबोधन किया साथ ही आने वाले 20 तारीख को इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम को हाथ छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने का अपील की।
तनवीर आलम ने ग्राम वासियों को गठबंधन सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया। बिजली बिल माफी योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली,मैया सम्मान योजना के द्वारा गठबंधन सरकार महिलाओं को सम्मान देने का काम कर रही है जो आने वाला दिसंबर माह में 1000 से बढ़कर 2500 हो जाएगा अगर पुनः हम लोग की सरकार बनती है तो।
मैं ग्राम वासियों से निवेदन करता हूं कि आप अपना आशीर्वाद और प्यार, स्नेह हमारे ऊपर बनाए रखिएगा और 20 तारीख को गठबंधन प्रत्याशी निसात आलम को ईवीम क्रमांक 2 नंबर में हाथ छाप के बटन पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने का कम कीजिएगा।
ग्रामीणों ने सहमति जताई और कहा हम हाथ के साथ है। और कहा की
पाकुड़ विधानसभा की जनता ने ठाना है इस बार निसात आलम को जिताना है। यह हम नहीं कह रहे हैं यह पाकुड़ विधानसभा का जनाधार बता रहे है,जनता बच्चे,महिला,बड़े बुजुर्ग कह रहे है ।
मिल रहा है पूरा-पूरा प्यार, आशीर्वाद,स्नेह,जनता का।
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के महिला कांग्रेस उम्मीदवार निसात आलम को।
संवाददाता मुन्ना राजा









