झारखण्ड/साहिबगंज:- माननीय पुर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी आवास इस्लामपुर में उत्तराखंड से चल कर आई यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी इशिता सेठानी, दिल्ली से चल कर आए राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर खुर्शीद आलम,राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सह पाकुड़ विधानसभा प्रभारी रोहित तिवारी,पुर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अहलिया निशत आलम,प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास,रैसूल आलम,पाकुड़ विधानसभा अध्यक्ष रबीउल आलम,बरहरवा युवा प्रखण्ड अध्यक्ष दिलदार आलम,स्टेट सोशल मीडिया ज्वाइंट को-कोडिनेटर नाबिद अंजुम,सैफ आलम,सकील,सब्बीर और तमाम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया बंधु सभी लोगों की उपस्तिथि में युवा संवाद कार्यक्रम हुआ। जिसका मुख्य लक्ष्य आने वाले 2024 के विधनसभा चुनाव है ।
झारखंड प्रदेश प्रभारी इशिता मैडम ने कहा कि 2024 के विधनसभा चुनाव मे जाति-समुदाय से ऊपर उठे तो गेम चेंजर कहलाएंगे युवा
अभी तक माना जाता था कि घर के बुजुर्ग और समाज के जो लोग कह देते थे,परिवार के सभी लोग उसी तरह मतदान करते थे। मगर अब चुनाव का परिदृश्य बदल रहा है। युवा अपने भविष्य को लेकर जागरूक हैं। जो उनकी बात करेगा,उसी को वह मतदान करेंगे। इस बार झारखंड का युवा गेम चेंजर साबित होगा।
हमारे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का जो भी कैंडिडेट खड़ा हो उनको भारी से भारी संख्या में अपना कीमती वोट देकर जिताकर विधानसभा भेजने का काम करना है। ताकि एक मजबूत सरकार का निर्माण हो।
पुर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अहलिया निशत आलम ने भी युवाओं में जोश भरने का काम किया है
पाकुड़ विधानसभा प्रखंड युवा संवाद कार्यक्रम में रविवार को निशत आलम ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की सीख दी। कहा कि इस चुनौती से लड़ने के लिए तैयार रहिए। सम्बोधन के बीच में निशत अलम इमोश्नल हुई और पार्टी कार्यकर्ताओं से विपक्षी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए जोश भरा। कहा कि आलमगीर आलम को झूठ के जाल में फंसाने वाले को उखाड़ फेंकना है। युवा संवाद कार्यक्रम में निशत आलम ने कहा कि 2019 के चुनाव में आपकी ताकत-परिश्रम से आलमगीर आलम को जीतने का काम किया था। हम आपके आभारी है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2024 में भी आप आलमगीर आलम को भारी से भारी मतों से जीतने का काम करेंगे।
संवाददाता बरहरवा
दुर्गा पूजा को लेकर कतरास थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न
रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत 8 लाइन में बम मिलने से
पाकुड़ जिले के सेजा ग्राम में ग्रामीणों द्वारा पहली बार मां दुर्गा का पूजन किया।
कोटलपोखर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा
धमाके से रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा
अंगारपथरा फुटबॉल ग्राउंड के पास
झारखण्ड में सम्भावनाएँ बहुत,उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी कुछ करने की
महर्षि मेंही आश्रम कोटालपोखर में संतमत सत्संग
अवैध मुहाने की कराई गई भराई।
संथाल परगना दुमका के पुलिस उपमहानिरीक्षक लोगों की जन शिकायत को सुनने