झारखण्ड

डीसीसी,एलआरसी की बैठक संपन्न।

झारखण्ड/साहिबगंज समहरणालय सभागार में प्रथम तिमाही की बैठक डीसीसी, एलआरसी की बैठक उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम त्रैमासिक जून 2024 में साहेबगंज जिले की CD Ratio पिछले तिमाही की CD Ratio 38.66% से घटकर 38.37% हुई है, जो असंतोष जनक है। RBI के निर्देशानुसार CD Ratio कम से कम 40% होना चाहिए | BOB बैंक का 39.45% से बढ़कर , JRGB बैंक का 45.52% से बढ़कर 40.92%, Canara बैंक का 36.84% से बढ़कर 37.76% – 48.55%, HDFC बैंक का 95.79% से बढ़कर 96.01%, ICICI बैंक का 103.61% से घटकर – 96.8%, IDBI बैंक का 75.94% से घटकर 73.81%, IOB बैंक का 41.50% से घटकर 41.02%, JSCBL बैंक का 30.94% से घटकर 29.53% हुई है | Axis बैंक का 60.01% से घटकर 58.86%, Bandhan बैंक का 135.29% से घटकर 132.16% BOI बैंक का 18.60% से घटकर 15.38%, Indian बैंक का 19.38% से घटकर 19.37%, SBI बैंक का 33.68% से घटकर 33.25% हुई है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम जून 2024 में वार्षिक साख योजना के तहत कुल कृषि ऋण के क्षेत्र में मात्र 18.48%, MSME में 31.26%, अन्य प्राथमिक क्षेत्र मे 18.11%, कुल प्राथमिक क्षेत्र में 22.55% गैर प्राथमिक क्षेत्र में 26.72% जबकि कुल ऋण में उपलब्धि 23.83% रही।
जिले में PM KISAN तथा अन्य किसानों का वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही में कुल 42744 KCC ऋण में से 2601 KCC ऋण स्वीकृत/नवीकृत किया गया जबकि पिछले वर्ष 2023-24 मे मार्च तिमाही में कुल 42057 KCC ऋण में से 14200 KCC ऋण स्वीकृत/नवीकृत किया गया था ।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के जून तिमाही में विभिन्न प्रखण्डों में द्वारा PM KISAN तथा अन्य KCC में दिनांक 30.06.2024 तक भेजे गए कुल 1042 आवेदनो में से कुल 932 (642.57 लाख) स्वीकृत किए गये जबकि कुल 68 आवेदन अस्वीकृत किया गया तथा 42 आवेदन अभी तक विभिन्न शाखाओं में लंबित है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के जून तिमाही में Animal Husbandry के अंतर्गत इस तिमाही में कुल 24 (21.1 लाख) स्वीकृत/नवीकरण किया गया तथा Animal Husbandry में कुल ऋण 448 जिसमे 251.21 लाख बकाया है। जबकि Fishery में कुल 19 (29.32 लाख) स्वीकृत/नवीकरण किया गया जबकि fishery में कुल ऋण 124 है जिसमे कुल बकाया 136.45 लाख है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMGEP) के अंतगर्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला उद्योग केंद्र साहेबगंज द्वारा प्राप्त आकड़ों के आधार कल पर दिनांक 30.06.2024 तक कुल लक्ष्य 70 के विरुद्ध बैंको को 142 समे आवेदन पत्र भेजे गए है जिसमे विभिन्न बैंको द्वारा 29 आवेदन पत्रो की शि स्वीकृति कुल राशि 124.40 लाख रुपेय जिसमे अभी तक 11 वितरित 40 राशि 33.92 लाख किए गए है, तथा 18 आवेदन पत्र स्वीकृत होने के दन पश्चात वितरण हेतु लंबित है। विभिन्न बैंको द्वारा 113 आवेदन पत्र द्वारा लौटाए गए है।
आकांक्षी जिले के अंतर्गत वित्तीय समावेशन जून 2024 तक अटल पेंशन योजना (APY) में कुल लक्ष्य 6575 के विरुद्ध 4465 (67.91%) उपलब्धि रही है APY मे शुरुआती दौर से अभी तक कुल लक्ष्य 33218 के विरुद्ध 89444 (269.26%) की उपलब्धि है । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में कुल लक्ष्य 112510 के विरुद्ध 158706 (141.06%), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में कुल लक्ष्य 348788 के विरुद्ध 447467 (128.29%) रही।

बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार एवं जिला के सभी बैंकों के बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।
संवाददाता जहांगीर आलम

Delhi Crime News


20221118_054610
20240815_162634

Related Articles

Back to top button