झारखण्ड

उपायुक्त ने की शिक्षा परियोजना संबंधित कार्यों की समीक्षा।

झारखण्ड/साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती के अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में जिला शिक्षा परियोजना संबंधित कार्यों कि समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने सभी कायों की समीक्षा क्रमवार की जिनमें शिक्षक की उपस्थिति,विद्यालय में विद्यार्थीयों की उपस्थिति,आधार सत्यापन, बैंक AC सत्यापन,प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निमार्ण जानकारी ली गई।
उपायुक्त ने जिला के विद्यालय में एकल शिक्षक एवं अधिकतम विद्यार्थीयों वाले विद्यालय की जानकारी ली गई एवं निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकतम विद्यार्थीयों वाले विद्यालय में शिक्षको को प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया।
समीक्षा के क्रम में तालझारी,बोरियो, मंडरो,के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कमी पाई गई जिसमें उपायुक्त ने संबंधित बीपीओ को अपने कार्य में लापरवाही करने हेतु स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया।

मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष,जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश,बीआरपी,जेई एवं अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता जहांगीर आलम

Delhi Crime News


20221118_054610

Related Articles

Back to top button