झारखण्ड/साहिबगंज:- झारखण्ड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत हस्तीपाड़ा पंचायत के हस्तीपाड़ा एवं जुहीबोना ग्राम में चलाया जन संवाद अभियान।
तनवीर आलम ने ग्रामीणों को संबोधित किया।
तनवीर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड मे महागठबंधन की सरकार में कई दुरगामी फैसले लिए गए जो मील का पत्थर साबित हो रहा है और कई राज्यों में उदाहरण के तौर पर इसे पेश किया जा रहा है।
जैसे कि मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना जिसका पैसा खटा खटा आपके बैंक खाता मे आ चुका है।
200 यूनिट फ्री बिजली जिसका लाभ आपको मिलने लगा है।
जब सैंट्रल की सरकार ने आवास योजना बंद कर दिया तब महागठबंधन की सरकार ने अबूवा आवास को आपके लिए आरंभ किया। जिसका लाभ आप सभी को मिल रहा है। ऐसे ही कई क्रांतिकारी योजना लागू कर इसका क्रियान्वयन कर रही है।
उन्होंने आगे बताया कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 20-25 वर्ष के दरमियान उन्होंने बातया पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने जिस तरह से हर वर्ग के लिए विकास का कार्य किया है वह किसी से छिपा नहीं है उन्होंने पुल पुलिया से लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ जहां ग्रामीण सड़कों का जल बिछाया है वही गुमानी नदी का कटाव को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम करते हुए लाखों गरीब पूर्वा का घर को गुमानी नदी का कटाव से बचाने का कार्य किया है इतना ही नहीं सिंचाई के क्षेत्र में पाकुड़ विधानसभा के विभिन्न इलाकों में बहने वाली छोटे बड़े नदियों पर चेक डेम बनाकर उन्होंने इलाके में हरित क्रांति लाकर किसानों जीवन को एक नई दीशा दी है।
जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया,और ग्रामीणों को बताता की
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के अंतर्गत प्रतिवर्ष दी जाने वाली 12 हजार रुपये की राशि हमारी सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है। यह योजना सिर्फ़ कुछ महीनों की नहीं,बल्कि निरंतर चलने वाली एक स्थायी पहल है।
बरकत खान ने बताया की महागठबंधन की सरकार जनता की सरकार है और जनता की हित मे ही फैसला लेती है।
सरकार आपके साथ है और आपको भी सरकार का साथ देना है।
मौके पर मुफ्ककर हुसैन,अब्दुल कादिर,मो•सफातुल्ला, लक्ष्मीकांत,दिलदार आलम,नाबिद अंजुम,नेहाल अख्तर,शकील अहमद, रफीक शेख,सेखावत आलम,निताये सरकार हबीबुल्लाह,मुसफेक आलम, सुकुर, फिरोज, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं हजारों ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता बरहरवा