झारखण्डशिक्षा

डीएवी ढोरी में नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल के पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

झारखण्ड/बोकारो:- मकोली स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के वरीय संभाग में आज डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स (क्लस्टर लेवल) में विभिन्न प्रतिभागियों में लगभग 300 बच्चे- बच्चियों ने भाग लिया। विदित हो कि उक्त प्रतियोगिताएं बोकारो सेक्टर-4, सेक्टर-6 तथा इस्पात विद्यालय में 26 से 23 जुलाई तक आयोजित की गई थी।
त्रि-स्तरीय प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी,बैडमिंटन,चेस एथलेटिक्स एवं कम्बेटिव गेम्स में 14,17 और 16 वर्षीय बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 60 स्वर्ण 87 रजत एवं 69 कांस्य पदक प्राप्त हुए। इस प्रकार इस विद्यालय को कुल 216 मेडल प्राप्त हुए।
प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के मंच से विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य ए• कुमार ने सम्मानित करते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। विद्यालय स्तर से इन उभरती हुई प्रतिभाओं को तलासने और तरासने में कुशल शिक्षकों के निर्देशन में सही प्रशिक्षण देने की दिशा में संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है। इस अवसर पर सहगामी क्रियाओं के संयोजक श्री एस• के• शर्मा,क्रीडा शिक्षक अनिल कुमार,विनोद कुमार,शिवम कुमार तथा शीतल कुमारी ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए जोनल लेवल हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
संवाददाता संतोष दत्ता

Delhi Crime News


20221118_054610
20240815_162634

Related Articles

Back to top button