बैठक के दौरान लिए गए कई अहम निर्णय।
झारखण्ड/साहिबगंज(कोटालपोखर):- श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति कोटालपोखर थाना रोड प्रांगण में 2024 में भव्य आयोजन को लेकर आवश्यक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष साजन कुमार साह ने की। बैठक में पूजा समिति के उपाध्यक्ष विनोद कुमार भगत,ऋषभ सिंह,मनोज कुमार साह,दुर्गेश साह,सोनू भगत,राजीव कुमार गुप्ता (महासचिव),संयुक्त सचिव प्रणव कुमार साह,पीयूष मिश्रा,जयंत कुमार टार्जन (कोषाध्यक्ष),पूजा प्रभारी पंकज गुप्ता,रितेश भगत,शंकर साह (कार्यक्रम पदाधिकारी),दीपक कुमार साह (मेला प्रभारी) के अलावा जितेंद्र सिंह,विकास भगत,हेमंत साह,प्रमोद गुप्ता,पिंटू साह,निखिल सिंह उपस्थित थे। वही अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों एवं सदस्यों को लेकर खेद प्रकट किया गया हैं। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें ब्राह्मण,पुरोहित से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा किया गया। मंदिर,पूजा एवं स्टेज कार्यक्रम से जुड़े सभी विषयों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.पंडाल,लाइट,साउंड,सजावट एवं शोभा आकर्षण भव्य तरीके से की जाएगी। विधि व्यवस्था को लेकर युवाओं को बतौर वोलेनटियर नियुक्त किये जायेंगे। इसके अलावे श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति,कोटालपोखर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से जुड़े कर्तव्य एवं दायित्व से जुड़े सभी विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई.
सर्वसम्मति से लिए गए प्रस्ताव—
प्रथम पूजा-कलश शोभा यात्रा,तृतीया पूजा से सप्तमी तक-विषहरी का कार्यक्रम,अष्टमी-सांस्कृतिक कार्यक्रम,नवमी-डांडिया का कार्यक्रम,दशमी-जागरण का कार्यक्रम.वहीं नए सदस्यों पर सहमति जताई गई। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति,कोटालपोखर,थाना रोड के नाम पर बने व्हाट्सएप ग्रुप में जितने भी लोगों का मोबाइल नंबर 05 अगस्त 2024 तक पूजा समिति के द्वारा जोड़ा गया हैं,वे सभी पूजा समिति के सदस्य समझे जाएंगे। इधर पूजा समिति के अध्यक्ष साजन कुमार साह ने बताया की इस बार दुर्गापूजा शानदार और भव्य तरिके से सम्पन्न कराये जायेंगे। इसके लिए सभी को एकजुट होकर सहयोग करना होगा। भक्ति जागरण का कार्यक्रम होना है। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है।
संवाददाता कोटालपोखर