यातायात व्यवस्था ठीक करने को ले परिवहन पदाधिकारी ने की बैठक।
झारखण्ड/पाकुड़:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ संजय पीएम कुजूर की अध्यक्षता में जिला परिवहन कार्यालय में पाकुड़ जिला के अंतर्गत सभी ऑटो,टोटो,ई रिक्शा के ड्रेस कोड को निर्धारण से संबंधित एवं पाकुड़ शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दूर करने को लेकर आयोजित की गई।उक्त बैठक में पुलिस उपाध्यक्ष(यातायात)पाकुड़ जितेन्द्र कुमार,प्रशासक नगर परिषद राजकमल मिश्रा,मोटर यान निरीक्षक सुजीत कुजूर,जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन रितेश कुमार सिंह सहित पाकुड़ जिला ऑटो ई रिक्शा ऑनर्स व चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव अनिकेत गोस्वामी,सुशील शाह,शब्बीर हुसैन,राहुल रजक,अजय रवानी,गोपाल साहा मौजूद थे। इस बैठक में जिले के पंजीकृत 621ई रिक्शा के लिए नीला तथा गुलाबी ऑटो के महिला एवं पुरूष चालकों के लिए खाकी रंग के ड्रेस कोड को पहन कर ही गाड़ी का परिचालन करने का आदेश झारखंड सरकार की ओर दिया गया।इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक(यातायात) से संगठन के हिसाब भी राय ने पाकुड़ नगर में जाम की समस्या की बात की तथा ज्ञापन भी सोपें,जिससे शहर में व्यवहार न्यायालय,अटल चौक हाटपाड़ा,गांधी चौक,हरिण चौक,खुदीराम बोस चौक रेलवे फाटक पूर्वी पश्चिमी विवेकानंद चौक पर लगने वाले जाम से अवगत कराया साथ ही जाम की समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के ट्रैफिक व्यवस्था में लगाने की बात की। संगठन ने यह बात भी उठाया की पाकुड़ के गृह रक्षा वाहिनी के जवान रांची महानगर में जाकर वहां की ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं। जबकि उन्हें गृह जिले पाकुड़ में कमान तक नहीं मिलता अगर इन्हें ट्रैफिक में लगा दिया जाए तो ट्रैफिक के साथ-साथ कमान दोनों की समस्या का समाधान हो जाएगा और गृह रक्षा वाहिनी के जवान जो कमान के बिना घर पर बैठे हैं उन्हें भी काम मिल जाएगा वही फाटक के दोनों और लगने वाले अवैध ऑटो ई रिक्शा स्टैंड को हटाने की भी बात कही जो जाम का कारण बनती है। यह कई बार ऑटो टोटो चालक स्थानीय नागरिकों से भी उलझ जाते हैं। जिसके आलोक में पुलिस उपाधीक्षक(यातायात) तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दोनों ने इस विषय पर गंभीर चिंता जताते हुए जल्द ही जाम की समस्या से निजात दिलाने की बात कही और फाटक की ओर दोनों तरफ लगने वाले अवैध ऑटो ई रिक्शा स्टैंड को हटाने की बात कही वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने ड्रेस कोड तथा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के लिए कैंप लगाने की बात को कहा,जिससे पाकुड़ जिले के ऑटो ई रिक्शा चालक को सुविधा हो सके और वह अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सके।
इस संबंध में बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारी को संगठनात्मक स्तर पर आस्वस्त किया गया कि जल्द ही इस पर ऑटो टोटो ई रिक्शा चालकों एवं उप चालकों की बैठक बुलाकर सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का अक्षरसः पालन सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही बैठक करेगी।
संवाददाता पाकुड़