प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बोरियो द्वारा जेटके कुम्हरजोरी पंचायत अंतर्गत विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा,अबुआ आवास योजना, मतदाता सत्यापन कार्य का लिया जायजा ।

झारखण्ड/साहिबगंज:- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बोरियो नागेश्वर साव द्वारा आज जेेटके कुम्हरजोरी पंचायत अंतर्गत अबुआ आवास, मनरेगा, विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र एवं मतदाता सत्यापन संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होने प्राथमिक विद्यालय कुम्हरिया का निरीक्षण किया।पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय की साफ-सफाई, पोषण,वाटिका,अकादमिक,प्रदर्शन,शौचालय,विद्याथिॅर्यों की पढ़ाई के प्रति रुचि,कैरियर के प्रति जागरूकता, विद्यालय आधारभूत संरचना आदि का निरीक्षण किया गया।
साथ ही प्रधानाध्यापक, शिक्षकों को छात्रों की नियमित उपस्थिति बना रहे के साथ आवश्यक निर्देश दिए ।
तत्पश्चात प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत में अबुआ आवास, मनरेगा,आंगनबाड़ी केंद्र,मतदाता सत्यापन आदि के कार्यों का निरीक्षण कर उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
उन्होंने उपस्थित आमजनों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं लाभ की जानकारी ली।
संवाददाता जहांगीर आलम









