झारखण्डधर्म

मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न।

झारखण्ड/धनबाद(कतरास):- मुहर्रम त्योहार को लेकर गुरुवार को जोगता थाना के प्रांगण में शांति समिति और पुलिस जन सहयोग समिति का आवश्यक बैठक थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई।
जबकि बैठक का संचालन शकील अहमद ने किया बैठक किया। थाना क्षेत्र के 6 अखाड़ा के सरदार और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने है सभी गणमान्य लोगों से अपील किया गया कि विशेष ध्यान अखाड़ा के सरदारों को रखना है। निर्धारित समय पर ताजिया जुलूस निकालकर सुनिश्चित करें।

मौके पर सीओ विकास आनंद, थानेदार राजेश कुमार,निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो,कांग्रेसी नेरा सुल्तान अहमद,शकील अहमद,सुरेश महतो, केबी सहाय,भोला राम,मनोज महतो, अनिल महतो,सानू दत्ता,सुदर्शन सिंह, जसीम अंसारी,स्वामीनाथ कुमार, मृत्यंजय सिंह,सोनू सिंह,रमेश महतो, मनोज रजवार,मो•रूस्तम,मो•आजाद, मो•अनसारुल,अरमान मल्लिक,पप्पू सिंह,बैजू चौहान,मजहर अंसारी,ब्रिज बिहारी सिंह आदि मौजूद थे।
संवाददाता मिलन पाठक

Delhi Crime News


20221118_054610

Related Articles

Back to top button