झारखण्डधर्म

मां विपदतारिणी की पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

श्रद्धा भक्ति से हुई मां विपदतारिणी की पूजा

झारखण्ड बोकारो(बेरमो):- परिवार की मंगल कामना के लिए फुसरो बैंक मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना की। महिलाएं सुबह से ही मंदिर में कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख, शांति व सुरक्षा की मंगल कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां विपदतारिणी के जयकारे भी खूब लगाए। जय मां विपदतारिणी के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। पूजा के बाद मंदिर में सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां का आशीर्वाद लिया।
इस पूजा में बंगाली समाज के लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते है। मंदिर में पूजा करने के लिए फुसरो, करगली, ढोरी खास, शारदा कॉलोनी, गोरांग कॉलोनी, सेंट्रल कॉलोनी, मकोली, तुरियो आदि जगहों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
जानकारी हो कि मां विपदतारिणी की पूजा रथ यात्रा के बाद मंगलवार व शनिवार को होती है। पुजारी हराधन चौधरी ने बताया कि इस पूजा को लेकर ऐसी मान्यता है कि परिवार में आने वाले हर संकट को मां विपदतारिणी टाल देती हैं। सुख शांति बनी रहती है। इसलिए मां विपदतारिणी को संतुष्ट करने के लिए महिलाएं उपवास रखकर 13 तरह के फल, फूल, मिष्ठान आदि का चढ़ावा चढ़ाकर पूजा-अर्चना करती हैं। वहीं, रक्षा सूत्र के रुप में लाल रंग के धागे को मंदिर में पूजा कराने के परिवार के सभी सदस्य को बांह में बांधा जाता है। पूजा के सफल आयोजन में फुसरो सुवर्ण वणिक समाज के निताय दत्ता, माणिक दत्ता, रामेश्वर चंद्र, संतोष दत्ता, गणेश दत्ता, सुबोध दत्ता, दिनेश दत्ता, हराधन अड्डी , सतीश अड्डी, अनिल दत्ता, विजय डे, रंजीत अड्डी, कन्हाई अड्डी, विद्या सागर दत्ता, गोपी डे, अमित अड्डी, राजेश दत्ता , सूरज डे, गणेश चंद्र, दिनेश चंद्र, राजन डे, राजेश अड्डी,सनातन डे, दीजन डे आदि का अहम योगदान रहा।
संवाददाता संतोष कुमार दत्ता

Delhi Crime News


20221118_054610

Related Articles

Back to top button