स्टार लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच खेला गया।

झारखंड/देवघर(मोहनपुर):-स्टार लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट बलथर का आज चोथा मैच आर के 11बलथर और छोठबिहारी के बिच खेला गया आज के निर्णायक प्रिंस राजकुमार और रंधीर ने सिक्का उछाला सिक्का आर के 11 के पक्ष में गिरा आर के 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सोनल और जेकी,सोनल ने 21 बॉल पर 28 रन जेकी ने 2 बॉल पर 0 रन शुरुवात बड़ा खराब रहा रमेश ने 7 रन आज का मैच ऑफ द मैच रहे राजा कुमार ने मात्र 33 बॉल पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 102 शतकीय पारी खेला इस तरह आर के 11 ने कुल 16 ओवर में 182रनों का लक्ष्य रखा छोटबिहारी के और से बैटिंग करने उतरे नवीन 16 रन महादेव 0 पर गोलू 0 सनोज 2 रविन्द्र 9 रन चुन्ना ने 78 रनों का पारी खेला इस तरह सभी विकेट खोकर मात्र 115 रन ही बना पाए और आर के 11 ने 168 रनों से जीत हासिल किया छोट बिहारी के और से झंडू ने 3 ओवर में 13रन देकर 1 विकेट सनोज ने 4 ओवर मैं 45 रन खर्च करके कोई विकेट नहीं मिला बाल गोविंद भी महंगे साबित हुआ त्रिपुरारी को दो विकेट मिला आर के 11 बलथर की ओर से सोनल को 3 विकेट सचिन को 3 विकेट रमेश को दो विकेट मिला इस मौके पर स्कोरर कॉमेंटेटर सुदीन यादव,कालीचरण ठाकुर,अनिल यादव,पवन,परमोद,अमुल्हा,अनस, राजेश,मो•सद्दाम और सभी के कमेटी मेंबर उपस्थित थे,और अधिक संख्या में दर्शक भी थे। कल का रामपुर और दुधनिया के बिच खेला जाएगा।
संवाददाता विक्की रमानी









