झारखण्ड

चार पंचायत एवं नगर परिषद के वार्ड नंबर दस में आयोजित हुआ शिविर।

पंचायतस्तर शिविर के माध्यम से सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

पंचायतस्तर शिविरों में संबंधित पंचायतवासियों से उनकी समस्या एवं मांग का आवेदन भी प्राप्त किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया

झारखण्ड/पाकुड़:-राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को पाकुड़ जिलांतर्गत कुल 4 प्रखंडों एवं नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके तहत पाकुड़ प्रखंड के रहसपुर पंचायत,अमड़ापाड़ा प्रखंड के बासमती पंचायत, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी पंचायत, महेशपुर प्रखंड के भेटाटोला पंचायत एवं नगर परिषद के वार्ड नंबर दस में शिविर लगाकर सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही संबंधित पंचायतवासियों से उनकी समस्या एवं मांग का आवेदन प्राप्त किया गया। इसी प्रकार सभी पंचायतों में लोगों से विभिन्न योजनाओं के लाभ में आने वाली परेशानियों से जुड़े आवेदन कलेक्ट किए गए। साथ ही आम जनता की समस्याओं को सुना गया तथा उसका त्वरित निष्पादन किया गया। जिन आवेदनों का तत्काल प्रभाव से निष्पादन नहीं हो सका,उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारी के द्वारा जल्द से जल्द निष्पादित करने का आश्वासन दिया गया। 

उक्त कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में अबुआ आवास, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया। सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। वहीं पेंशन योजना अंतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए तथा पेंशन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जाँचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके साथ ही कृषि ऋण माफी योजनांतर्गत लाभुकों के कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त कर उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया तथा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया।

इस दौरान संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, जिला स्तर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, संबंधित पंचायतों के कार्यकारी मुखिया,विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी ग्रामीण जनता समेत अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता पाकुड़

Delhi Crime News


20221118_054610
20240815_162634

Related Articles

Back to top button