झारखण्ड/धनबाद(कतरास):- बीसीसीएल एरिया 5 अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ रैयतों का धरना लगातार 5वें दिन भी जारी रहा।
मौके पर उपस्थित आजसू सांसद प्रतिनिधि सह जिला श्रमिक संघ के जोनल अध्यक्ष गिरधारी महतो ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा की धरना के पांचवें दिन सुध लेने के लिए आए लेकिन उनकी ओर से वार्ता के लिए सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है। रैयतों के धरने को राजनीतिक धरना बनाने के सवाल पर कहा कि धरना रैयतों का ही है लेकिन आजसू पार्टी रैयतों के डरने को समर्थन दे रही है। आजसू पार्टी पूर्ण रूप से रैयतों के साथ है और उसके हक अधिकार की लड़ाई लड़ रही है। जब तक रैयतों को नियोजन व मुआवजा नही मिलेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा। बता दे कि आंदोलन स्थल के चारों ओर आजसू झण्डा लहरा रहा था। वहीं आजसू के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो में कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन की उदासीन रवैया के कारण रैयतों का आंदोलन अभी तक जारी है। प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रबंधन लाठी डंडे के बल पर रैयतों के जमीन में काम करना चाहती है। इसलिए एग्रीमेंट की अवधि समाप्त होने के बाद भी अभी तक रैयतों को मुआवजा व नियोजन नही दिया गया है। प्रशासन के रवैये पर असंतुष्ट होते हुए कहा कि हमलोग अपनी जमीन पर बैठे हैं। कंपनी चाहे तो कही और से रास्ता बनाकर अपना खनन कार्य शुरू कर सकती है। कहा कि यह आंदोलन तो महज एक शुरुआत है। आने वाले समय में पूरे धनबाद जिले में आजसू पार्टी रैयतों के पक्ष में आंदोलन करेगी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
संवाददाता मिलन पाठक
मालदा रेल के एडीआरएम शिव कुमार प्रशाद शनिवार को निरीक्षण
पहाड़पुर के पास अज्ञात ऑटो चालक ने एक व्यक्ति को
प्रेमनगर के पास ऑटो व बाईक की आमने सामने
राजमहल विधानसभा से कार्यकर्ता एवं जनता को बधाई दिया।
पाकुड़ विधान सभा के जनता को बधाई दिया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता से मुद्दे के बाद
कल्पना सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा।
समाजवादी पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस रजवाड़ी में किया।
बैंगनी साड़ी में छा गईं अक्षरा,
कांग्रेस के समर्थन में जनसभा।