
झारखंड/देवघर:-मोहनपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम बाँक घोरमारा मैं राष्ट्रीय जनता दल का एक बैठक किया गया। शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल संगठन की मजबूती को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान एवं जिला अध्यक्ष डॉक्टर फनी भूषण यादव के आदेशानुसार राजद के प्रखंड महासचिव सियाराम मंडल के नेतृत्व में ग्राम बाँक घोरमारा के अंतर्गत युवाओं का एक बैठक करके पार्टी की मजबूती को लेकर सभी युवाओं ने मिलकर राष्ट्रीय जनता दल सदस्यता अभियान को दर्जनों लोगों ने मिलकर दामन थामा। साथ ही साथ युवाओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में एकत्रित होकर युवा शक्ति का परिचय देते हुए सियाराम मंडल युवा नेता ने कहा की पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने देवघर विधानसभा में विकास किया है,जो दूसरी बार भाजपा की सरकार बन चुकी है लेकिन विकास वही की वही है गांव जाने के लिए सड़क नाला नहीं है बिजली दुरस्त ग्रामीणों की पेंशन एवं अनेक प्रकार की समस्या से भी अभी आम लोग ढूंढ रहे हैं युवाओं ने एकत्रित होकर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को चुनाव जिताने का संकल्प लिया आने वाले आगामी 2024 विधानसभा की चुनाव में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को जिताएंगे वहां के सभी युवाओं ने आश्वासन दिए। जागेश्वर पंडित,देबू पंडित,पितांबर पंडित,भीम पंडित,धनेश्वर पंडित,बुध देव पंडित,सीता देवी,गुड्डू पंडित, प्रमिला देवी,लीलू पंडित,विनोद पंडित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
संवाददाता रूपेश कुमार









