
झारखण्ड/धनबाद जिले में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। चोरों का उत्पात लगातार कहर बनकर आम लोगों पर बरप रहा है। ऐसे में सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह में जिला स्कूल के समीप महेश प्रसाद के घर पर चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सुचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जूट गयी है।
बताया जाता है कि जिला स्कूल के समीप सीमेंट कारोबारी महेश प्रसाद अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर सोये हुए थे। इसी दौरान देर रात नीचे तल्ला में घर की खिड़की के ग्रिल को उखाड़कर अपराधी घुस गए। जिसकी भनक गृहस्वामी को नहीं लगी। अपराधियों ने घर के कमरे में घुसकर अलमीरा को तोड़ा और उसमे रखे हुए सोने-चांदी के महंगे गहने तथा नगद रूपये लेकर चलते बने। सुबह जब घर के लोग नीचे तल्ले पर आये तो उन्हे घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उनलोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया।
संवाददाता मिलन पाठक









