झारखण्ड

सड़कों पर कोयला चोरों का स्टंट! पब्लिक को दिखता है पर प्रशासन को नहीं।

झारखण्ड/धनबाद :-धनबाद कोयलांचल में कोयला चोरों के द्वारा सड़कों पर स्टंट किया जा रहा है,वो खुद की जान से खिलवाड़ करने के साथ ही दूसरों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं। रोजाना अहले सुबह जिले के मटकुरिया से बैंक मोड़ श्रमिक चौक जाने वाल रास्ते पर कोयला चोर स्टंट करते नजर आ जाएंगे। बाइक पर कोयले से भरी बोरियों के ऊपर खड़े होकर फर्राटे से सड़क पर चलते हैं। बैंक मोड़ का इलाका दिन भर काफी लोगों की भीड़ रहता है,बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही यहां से होती है। धनबाद बोकारो का मुख्य सड़क मार्ग है, बैंक मोड़ थाना भी रोड के किनारे ही स्थित है,दिनभर ट्रैफिक पुलिस के दर्जन भर जवानों की इस स्थान पर तैनाती रहती है। लेकिन इन स्टंटबाजों और चोरों पर कोई कार्रवाई नहीं। बताने की जरूरत नहीं कि पुलिस आखिर ऐसे कोयला चोर पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है,जो अपनी जान के साथ दूसरे की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं,कब किसको यह अपनी चपेट में ले,यह कहना मुश्किल है। कोयला चोरी वैसे ही गैर कानूनी है, ऊपर से स्टंट करना खतरनाक है। जिला परिवहन विभाग या ट्रेफिक पुलिस को भी यह नहीं दिखता। दिखता है तो निरीह व बेवस जनता को जो नाना प्रकार से सिर्फ शोषित हो होते हैं।
संवाददाता मिलन पाठक


20221118_054610
20230101_075933
20231107_144112
IMG-20231110-WA0444

Related Articles

Back to top button