तकनीकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक।

झारखण्ड/साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग द्वारा संचालित/ क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान डीएमएफटी मद के तहत विशेष प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजना मेकर्स लैब निर्माण कि स्थिति की जानकारी ली।
इस क्रम में उपायुक्त द्वारा एनआरइपी द्वारा संचालित योजना गार्ड वाल निर्माण,डीप बोरिंग की स्थिति इसके भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए 07 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। वहीं विभिन्न बस्तियों में जल मीनारों के निर्माण की स्थिति, की समीक्षा करते हुए जीपीएस लोकेशन के साथ फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण,वभिन्न जगहों पर सुंदरीकरण कार्य,पीसीसी निर्माण कार्य,पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण, विभिन्न प्रखंड में मिल्क पार्लर निर्माण की अधतन स्थित की समीक्षा की गई।
वहीं वितीय वर्ष 2021-22 में आरईओ द्वारा संचालित योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क निर्माण,
इस क्रम में भवन प्रमंडल अंतर्गत मंडरो प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का रेनोवेशन कार्य,विभिन्न जगहों पर चार दीवारी निर्माण,फेंसिंग कार्य की प्रगति, पूर्णता,शौचालय निर्माण कार्य, आदि की समीक्षा करते हुए बच्चों के कार्यों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया।
इस दौरान लघु सिंचाई अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में नाला खुदाई की प्रगति,चेक डैम निर्माण की अद्यतन स्थिति,
ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सड़क निर्माण की स्थिति,पूर्ण हो चुके कार्य,प्रगतिशील कार्य,भुगतान आदि की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में ज़िला आकांक्षी योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त राम निवास ने मूलभूत संरचना,विशेष प्रमंडल अंतर्गत स्वीकृत योजना, लंबित योजना,पेयजलापूर्ति से संबंधित योजना,स्वास्थ्य एवं पोषण की योजनाओं की समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं का कारण जाना एवं आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,सिवल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान,जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता,श्रम अधीक्षक धीरेंद्र कुमार,कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, विशेष प्रमंडल,पथ निर्माण विभाग,भवन प्रमंडल,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल,लघु सिंचाई,गंगा नहर पंप,जीसेलपीएस के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता जहांगीर आलम









